Money cannot buy Seven things

आज की date मैं पैसा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।  क्योंकि पैसे के बिना हम अपनी life में survive नही कर सकते है। हर वस्तु को खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती है। कहते भी है जिसके पास पैसा है। बह दुनिया की हर wish पूरी कर सकता हैं। उसके लिए ये दुनिया किसी स्वर्ग से कम नही है। आप पैसे से क्या नही ख़रीद सकते जैसे कि गाड़ी , bungla property  etc
तो क्या ये है कि जिसके पास पैसा होता हैं । उसे सब कुछ मिल जाता है। आप इस बारे में क्या सोचते है। अगर आप मुझ से पूछे तो मैं ये नही मानता हूँ। मैं ये नही कहता हूँ कि पैसा important नही है। पैसा बहुत ज्यादा important है। but ये सब कुछ नही है।
 Money cannot buy Seven things
7 ऐसी चीजें जिसे आप पैसे से नही ख़रीद सकते है।
  1. True love true love यानि कि सच्चा प्रेम सच्चा प्यार आप पैसों से नही ख़रीद सकते । भले आप के पास बहुत सारे पैसे हो  आपको इससे girl friend भी मिल जाए । या फिर boyfriend । but क्या आप sure हो कि आपका बह सच्चा प्यार है। ऐसा भी हो सकता है कि बह आपके पैसे से प्यार करता करती हो।  उसे आपके पैसे मै interest हो नाकि आप मैं true love बह जो sirf  आप से प्यार करे ना कि आपके पैसे से । आपके पास ज्यादा पैसा हो जा फिर कम पैसा । इसे उसे कोई मतलब नही होता उसे तो आपसे मतलब हो । जो आपका साथ हर sutition में दे।
  2. True friend  -सच्चा मित्र इसे भी आप पैसों से नही ख़रीद सकते है। क्योंकि अच्छे वक्त मे तो सब साथ देते है but बुरे वक्त में  कोई नहीं। यो बुरे time में साथ दे बही true friend है। यो बुरे समय मे सहायता करें। बह ही एक सच्चा मित्र हैं। यहां भी पैसे का कोई काम नही है।
  3. Peace and happiness खुशी और मन की शांति पैसों से नही ख़रीद सकते हैं। अगर ऐसा  होता तो आज सभी एमी अमीर लोग आज बहुत ज्यादा खुश और शांत होते। but ऐसा देखने को नही मिलता । क्योंकि मैंने बहुत सारे ऐसे अमीर लोग देखे है जिनको रात को नींद की गोली खाए   बिना नींद नही आती है।
  4. You can not buy health -health को भी आप ख़रीद नहीं सकते।इस पर आप सोच में पड़ सकते है। की आप ये बोल गे की जब हम बीमार बढ़ते तो पैसों से ही तो  medicine लाते है ये बिल्कुल सही है जब हम बीमार होते हैं हमें अपने इलाज के लिए कुछ पैसे चाहिए ही है जिससे हम अपना इलाज कर सके । but ऐसा भी तो है कि अगर आप ने पहले अपने शरीर पर ध्यान नही दिया । तो कभी गंभीर   बीमारी हो गयी तो आपके पास लाखों करोड़ों पैसा भी हो तो भी आप कुछ नही कर सकते।
  5. संस्कार -  आप पैसे से संस्कार को भी को भी नहीं ख़रीद सकते हैं। बहुत से  लोग को मैंने देखा कि संस्कार नाम की कोई चीज नहीं होती है। बह किसी का भी मज़ाक उड़ा लेते हैं। या फिर कुछ भी  बोल देते है। जिसको सुन के दूसरों को बुरा लगे ऐसे इंसान अमीर भी हो सकता या फिर निर्धन भी बह पैसों से संस्कार नही ख़रीद सकता है।
  6. Goods habits - goods habits भी हम पैसों से नहीं ख़रीद सकते। जे ख़ुद बनानी पड़ती है। अपने मेहनत से  ना की आप पैसों से ख़रीद सकते है।
7 Self respect ख़ुद की इज्जत  अगर आपको से self respect चाहिए । या फ़िर आप ये चाहते हैं कि आपको समाज से respect मिले।  ये आप पैसे नहीं ख़रीद सकते बल्कि ये आप अपनी मेहनत के बल बुत ही प्राप्त कर सकते हैं । अगर आप कुछ ऐसा काम अपनी life मे करते हो जिससे आपका भी भला हो और समाज का भी इसे समाज में respect बनेगी।

ऊपर दियी हुई कुछ लिखी हुई जो मेरे अनुसार आप इन्हें पैसों से नही ख़रीद सकते। हां कुछ चीजों के लिए पैसा कुछ help पुर्ण साबित जरुर हो सकता हैं  but सिर्फ इन्हें आप पैसों से नही ख़रीद सकते हैं।

 आपको मेरा ये article कैसा लगा नीचे comment लिख कर ज़रूर भेजें अगर आपके हिसाब से कुछ और ऐसी चीजें जिन्हें आप पैसों से नही ख़रीद सकते तो बह भी आप comment कर सकते हैं

  1. rich banne ke tarike in hindi 
  2. कोई अपमान करे तो क्या करे|अपमान करने बाला |dont  insult others