How to make your healthy relationship in hindi अपने रेलशनशिप को कैसे हैल्दी कैसे बनाये

By
   Parashuram thakur
अपने रिलेशनशिप को हेल्दी कैसे बनाएं
How to Make Your Relationship Healthy in Hindi



दोस्तो आप अच्छी तरह से जानते हो कि हुमारी जिन्दगी में relationships की कितनी important है । हम सब ये चहते है कि हमारे अपनो के सात healthy रिलेशनशिप्स रहे ।पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है। न ही अपानी
Familyके साथ  अच्छे relationship  है ओर न ही office good relationships होते है । जिसकी बजह से बहुत झगड़ा होता रहता है।
ओर उसकी बजह से पूरी family तनाव में चली जाती है । और बे हमेशा दुखी रहते है । अगर आप चाहते है कि आप का अपनो के साथ healthy relationships हो या फिर किसी के  साथ  नया relation बनाना चाहते हो । उस के लिये सबसे ज्यादा जरुरी है  communication स्किल जी हां ।
Communication skill is very  important -बात चीत किसी भी रेलशनशिप की root होती। अगर आप को किसी के साथ नया relationship बनाना है।
 तो उसकी Foundation communication skill ही है । आप जितनी अच्छी तरह से अपनी बात को समझा सकते है आप का रेलशनशिप उतना ही  अच्छा बनेगा ।
 औऱ आप को उसकी बात भी अच्छी तरह से सुननी  चाहिए । और समझनी  चाहिए । उसी को कम्युनिकेशन skill  कहते है।
Mai ek example देता हूँ। father and son का -बच्चा अपने पिता से ऐसी demand
कर लेता यो उसके पिता जी पुरी नही कर पाते
ओर इस बात के लिये अपने बच्चे को डांटते है। और उसे चुप रहने को कहते है। इसतरह dhere धीरे  child अपने father से दूर होता चलता है। child समझता है कि मेरा father मुझसे प्यार नही करता है । इस तरह से जब तक बच्चा young होता तब तक father से काफी दूर हो जाता है। भले बह एक ही house में रहते है । पर बे मन से दूर हो जाते है। बह child अपने father से बाते छुपाने लगता है । ऐसा नही की उसका पिता उसे प्यार नही करता था । मैं तो ये बोलता हूँ कि father एंड son के बीच communication skill की कमी थी। तो क्या उसके पिता को  Uske unnecessary demand को पूरा करना कहिए था । यो उसके father के बश के बाहर था । इसका answer है नही । मानलो bacha एक  expensive toy की demand कर ता है और उसके पिता उस toy को buy नही कर सकते है तो उसे चुप कराने या डांटने के बजाए । उसे प्यार से समजाया भी जा सकता है । या फिर उस expensive toy
 के स्थान पर उसी की तरह एक सस्ता toy भी    खरीद सकते है । यो उस बचे को पसंद हो।
ये की एक shop keeper अपने customer
को बनालेता है एक ग्राहक shop में एक चीज़ खरिदने आता है । जब वह  बस्तु नही मिलती है तब शॉपकीपर उसी की तरह दूसरी चीज उस customer को खरीदने को कहता है और मना भी लेता है। और कस्टमर भी खुशी-खुश से खरीद लेता है। जानिक shopkeeper आप को बड़े अच्छे से जानता है । उसको पता होता है । कि customer के दिमाग मैं क्या चल रहा है। जबकि parents को अपने बच्चों के बारे मे कुछ भी पता नही होता । एक घर मे रहकर भी
उनको अपने बच्चों की feeling का पता नहीं होता । मै सब parents को नहीं बोलता हूं। मैं
 मैं ये कहता हूं किसी भी relationship mai communication is very important part hai या फिर बो पुराना रिश्ता हो या नया
सब मैं good communication skills hona जरूरी है।

2,love किसी भी रेलशनशिप मैं प्यार की importent बहुत ज्यादा होती hai मै तो ये कहता हूं जिस relationship mai love nhi होता है वह ज्यादा देर तक नही चलता है। उस रेलशनशिप बोझ की तरह लगता है। आप उसे पीछा छोड़ना चाहते हो। इसलिए प्यार ही किसी भी रेलशनशिप की  root hai ! प्यार के बिना किसी भी रेलशनशिप को ज्यादा समय तक नही निहबा नही सकते हो। आप को बो रेलशनशिप बोझ की तरह लगता है। जब कि दुसरी ओर जिस relationship में प्यार होता है । उसके बिना आप जीय नही सकते है । इसलिए किसी भी relationship मै प्यार का होना जरुरी है।
मेरा मानना है कि  अगर husband एंड wife में एक दूसरे के लिए प्यार और communication ki skill अच्छी हो तो । उनके के बीच  काभी लड़ाई नही होगी। बस ये दो ही काम से बहुत सारे तलाक होने बच जाएंगे । यहां पर अग़र husband ओर wife की बात चल रही है तो मैं एक बात और जोड़ना चाहता हूँ। कुछ लोग सुंदरता को love मान लेते हैं । सुन्दर होना अच्छी बात है but मैं किसी भी relationship के लिए सुंदरता को प्राथमिकता नही देता हूं।  because आगर आप को कोई आप की सुंदरता की बजह से आप को प्यार करता है तो वह आप से नही बल्कि आपकी सुंदरता से प्यार करता है । ऐसा रेलशनशिप कभी भी टूट सकता है beacause सुंदरता तो कभी कम हो सकती है
जो आप की सुंदरता से प्यार करता है। बह आप को कभी भी छोड़ सकता है अगर उसे आप से भी ज्यादा सुंदर इंसान मिल जाये । की सी सुंदरता से प्यार करना कोई गलत बात नही
है इम्पोर्टेन्ट ये है कि बह सुंदरता को important देता है या फिर उस person को।
 अगर उस बह उस person को ज्यादा important  देता है। तो उसके लिये उसकी खूबसूरती कोई मायने नही रखतीं है। आखिर मैं ये कहूंगा ।

की आप को ये खुद ही decide करना होगा कि आप का partner आप से प्यार करे न कि  आपकी सुंदरता से ओर न ही आप की धनदौलत से। ये मैंने husband and wife का example दिया।  किसी भी relationship को successful बनाने के लिए उनसे  unconditional love करना चाहिए। या फ़िर बह father हो या monther , son, sister, wife, etc
अगर आप के मन मे कोई question तो आप मुझे comment कर के पूछ सकते है ।

If you like my article you can share this article with your friends
And subscribe this blog



0 टिप्पणियाँ