By

    Prashotam thakur
आपको अपने आप से प्यार करना चाहिए ।तभी आप दूसरों से प्यार कर पाओगे। बेसे हमजाने आजाने में सबसे ज्यादा प्यार स्वंय से करते है। but some people इसके बारे में aware नही होते for example.इसको अच्छे से समझने के लिए मैं एक storyसुना ता हूँ। दो friends थे। एक का नाम सोहन ओर दूसरे का name Mohan था।  बह दोनों best फ्रेंड्स थे। दोनों आपनी graduation ek saat complete ki thi।सोहन अपने आप से बहुत प्यार करता था। butमोहन अपने आप से बिल्कुल प्यार नही करता था। चलो आगे बताता हूं । दूनो ने अपनी जिंदगी  चलाने के लिए एक-एक दुकान खोली सोहन ने अपनी दुकान खुशी से चलाई । but मोहन अपनी दुखी से । मोहन ये सोचता था कि ।  Customer आयगे। या नहीं। बह सोचता था।मुझे तो कोई like ही नही करता है । यहां तक की मैं  भी खुद को नफरत करता हूं। ओर वह ये भी सोचता था । कि वह किसी काम का नही है।
Yoga is the best exercise for health in hindiअपने रेलशनशिप को कैसे हैल्दी कैसे बनायेजब कि सोहन आपनी दुकान को खुशी से चलता है । because he loves himself  ओर उसको अपने ऊपर confident था। यहाँ मैं आप को बताना चाहता हूँ । की जो अपने आप से प्यार करता है ।उसके अन्दर selfconfident भी होता है । अब आप खुद सोचो किस की दुकान चल सकती है दोनों ने एक साथ  दुकानें खोली । एक जैसी  situation में खोली जो अपने आप से लव  नही करता था । बह हमेशा दुखी रहता था । जब उसकी shop में कस्टमर आये होंगे। तब उनके साथ कैसे पेश आया होगा definitely rude  ही पेश आया होगा । जबकि । दुसरी तरफ सोहन अपने आप से बहुत प्यार करता बह हमेशा खुश रहता था। जब उसके पास व customer आये होंगे then बह definitely उनके साथ politely पेश आया होगा । इसलिए definitely रूप से  उसकी shop बहुत अच्छी चली होगी।
I want to say यो अपने आप से लव करता है । everyone love him दुसरी तरफ से जो अपने आप से प्यार नही करता। everyone doesn't love him . इसलिए मैं आप को ये बोलता हू। की आप आप  से प्यार करना शुरू करो। यो अपने आप से प्यार नही करते उसे कोई भी प्यार नही करता है । मै उन सब लोग को बोलना चाहता हूँ। आप अपने आप को किसी से कम मत मानो। आप यो भी हो जैसे भी हो poor हो या rich ।You should love youselfThen you will be happy.Who person does not love  himselfबह life को enjoy भी नही कर पाता जो भी लोग successful है उनसे पूछना  बे सब येही कहेंगे i love myself.कियोंकि उनको Apne upar confident हैं। मैं आपको ये जे बोलता हूँ। कि जो उन्होंने अपनी life मैं achievement प्राप्त की है। तो फिर आप अपनी लाइफ में success क्यों नही क्यों सकते है। आप भी उन लोगों में से एक है। बस आप सिर्फ अपने ऊपर बिलीव करने की जरूरत है।
मैं आप को some trik ptata हूं ।जिससे आपका selfconfident improve होंगा। and आप अपने आप से प्यार करने लगेंगे ।1 सुबह उठकर ये बोलो  i love my self .2. भगवान को thanks करो और बोलो भगवान आपने मेरी life के लिए एक ओर बहुमूल्य दिन दिया इसलिये मै आपको  aapko  thanks Karta Hoon .3 , सब की सुनो but करो अपनी।-सुननी हमें सबकी चाहिए। but करना खुद का कियोंकि। अखिर करना तो आपको ही पडेग़ा ।आप की लाइफ की जिम्मेवारी आपको ही उठानी पडएगी ।4, आप आपनी life का ढेंका दुसरों मत लेने दो because ये life अपकी है। आपको ये समझना होगा last decision  मेरा होना चाहिए। नाकि दूसरों का । हाँ आप दुसरों से advice ले सकते है।
जरा उनके बारे मे सोचो  जिनको खाने के लिएरोटी भी नही मिलती है रहने के लिए मकान नही है पहनने के लिए कपड़े नही है पड़ने के लिए book नही है। but फिर भी बह अपनी life से प्यार करते है। बह भी  जीना चाहते है। हमारे पास तो ये सब कुछ है । हमे भगवान ने हमारे लिए एक बहुमूल्य life दी hai 
Thanks for giving me a great life.This Life ko full enjoy karo।

अगर आप को मेरा article psnd आया  ho toTo share karna na bhule please       subscribe my blog

आप इन्हें  भी पड़ सकते हैं 

  1.  Money cannot buy Seven things-in -hindi
  2. rich banne ke tarike in hindi 
  3. कोई अपमान करे तो क्या करे|अपमान करने बाला |dont  insult others
  4.  प्यासा कौवा कहानी हिंदी मै|Thirsty crow in hindi 
  5.  How can achieve success our life in hindi |                                                                       कामयाब होने के लिए क्या करना चाहि